Manmohan Singh Passes Away| Is Today Bank Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद, गुरुवार 27 दिसंबर को कर्नाटक सरकार ने राज्य में आज सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। साथ ही, केंद्र सरकार पूर्व पीएम के सम्मान में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित करने की योजना बना रही है। इस खबर के तुरंत बाद अटकलें लगने लगीं कि क्या अन्य राज्यों में भी छुट्टी होगी।
#manmohansingh #manmohansinghdeath #manmohansinghpassesaway #aiimsdelhi #breakingnews #drmanmohansingh #drmanmohansinghnews #news #latestnews #bankholidaytoday
~PR.147~ED.148~HT.95~GR.122~